SSC Stenographer 2025, Notification [Out Soon], Apply Online, Exam date, Eligibility, Syllabus

Ssc.gov.in SSC Stenographer Notification 2025: भारत मे एसएससी शिक्षा आयोग द्वारा स्टेनोग्राफर परीक्षा प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (SSC) स्टेनोग्राफर परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। आयोग द्वारा SSC Stenographer recruitment Notification 2025 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in पर आधिकारित अधिसूचना के साथ ऑनलाइन जारी किया जायगा।, SSC Stenographer recruitment Notification 2025 in including application form, Fee, Pattern, Eligibility Criteria, Age limit, Syllabus, etc.

SSC Stenographer
SSC Stenographer

एसएससी विभाग द्वारा SSC Steno परीक्षा आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’, आशुलिपिक ग्रेड ‘डी’ के पदों पर आयोजित करवाई जाती है। SSC Steno Apply online के लिए न्यूनतम शिक्षा योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना आवश्यक है।

SSC Stenographer Notification 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर के पदों पर आधिकारित अधिसूचना 2025 जुलाई माह के अंतिम सप्ताह तक आशु लिपिक ग्रेड ‘सी’, आशु लिपिक ग्रेड ‘डी’ के पदों पर ऑनलाइन जारी कि जाएगी। SSC Stenographer 2024 नोटिफिकेशन 2006 पदों पर 26 जुलाई 2024 को ऑनलाइन जारी कर दिया गए है।

SSC Steno recruitment 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी के पदों पर आधिकारित अधिसूचना जुलाई 2025 को आधिकारित वेबसाइट पर SSC steno Apply link एक्टिवेट किया जायगा। उमीदवार अपनी OTR Registration id और password का उपयोग करके आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।

SSC Stenographer Examination -2025 Grade Total Post
SSC stenographer Grade C To be announced
SSC Stenographer Grade D To be announced

SSC Stenographer 2025 Full Details

Recruitment release date to be announced
Notification released date to be announced
Online Apply date to be announced
Registration last date to be announced
Application Form Correction date to be announced
SSC Stenographer Exam date 2025 to be announced
Conducting body SSC
Exam mode Online
Post Name Stenographer Grade ‘C’, Stenographer Grade ‘D’
Official website ssc.gov.in

SSC Stenographer Application form 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन पत्र अधिसूचना आधिकारित वेबसाइट पर ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जायगा। SSC Steno 2024 Apply Link 26 July 2024 को एक्टिवेट कर दी गई है।

SSC Stenographer Application fee

  • General/OBC/EWS : 100/-
  • SC/ST : 0/-
  • Other Category: 0/-
  • Correction Form: 200/-
  • Application fee mode: Online
SSC Stenographer Age Limit

  • Minimum Age: 18 year
  • Maximum Age for grade C: 30 year
  • Maximum Age for grade D: 27 year

How to Apply for SSC Stenographer Application Form 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर 2025 परीक्षा मे भाग लेने के लिए उमीदवार को सबसे पहले आवेदन पत्र जमा करना होगा। एसएससी स्टेनो भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए नीचे दिए गए चरणो कर पालन करे।

  • एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए उमीदवार को सबसे पहले आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in को खोलना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद “OTR Registration id” डालकर “Login” करे
  • अब आपको “Apply for SSC Steno” लिंक पर क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसमे अपनी सामान्य जानकारी को भरे।
  • आवेदन पत्र कि जानकारी भरने के बाद उमीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद एसएससी स्टेनो आवेदन शुल्क जमा करे ।
  • अंत मे उमीदवार अपनी सभी जानकारी को चैक करे तथा आवेदन फॉर्म को submit कर दे ।
  • अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म जमा होने के बाद उमीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर एप्लीकेशन फॉर्म 2025 कर print आउट जरूर निकाल ले ।

SSC Stenographer Syllabus

एसएससी स्टेनोग्राफर पाठ्यक्रम मे शामिल विषय-

  1. General Intelligence
  2. Reasoning
  3. General Awareness
  4. English language.

SSC Stenographer Syllabus 2025 in Hindi & English

एसएससी स्टेनोग्राफर पाठ्यक्रम 2025 मे कुल चार भाग शामिल किए गए है जिसमे सामान्य बुद्धि एवं तर्क, सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी भाषा आदि।

General Intelligence and reasoning (मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे): परीक्षण में सादृश्य, समानता और अंतर, अंतरिक्ष दृश्य, समस्या समाधान, विश्लेषण, निर्णय, निर्णय लेने, दृश्य स्मृति, भेदभावपूर्ण अवलोकन, संबंध अवधारणाएं, अंकगणितीय तर्क, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला आदि पर प्रश्न शामिल होंगे। तथा परीक्षण में विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों, अंकगणितीय गणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्यों से निपटने की क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए प्रश्न भी शामिल होंगे।

General Awareness: आस-पास के वातावरण, सामान्य जागरूकता और समाज क्षमता का परीक्षण, वर्तमान घटनाओं और रोजमर्रा के अवलोकन के ऐसे मामलों के ज्ञान, वैज्ञानिक पहलुओं में अनुभव, भारत और उसके पड़ोसी देश, खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि।

English Language & Comprehension: उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा की समझ, उसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द और उसके सही उपयोग आदि के परीक्षण के अलावा, उनकी लेखन क्षमता का भी परीक्षण आदि।

SSC Stenographer Exam Pattern 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा ग्रेड C और D के पदों पर ऑनलाइन आयोजित करवाई जाती है

  • एसएससी स्टेनो परीक्षा मे ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते है जिसमे किसी एक सही आंसर कर चयन करना होता है
  • स्टेनो परीक्षा शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन तथा कौशल परीक्षण पर आधारित है
  • एसएससी स्टेनो परीक्षा मे कुल 200 प्रशन पूछे जाते है जो कुल 200 अंको के होते है
  • एसएससी स्टनोग्राफर परीक्षा मे 0.25 अंको कर नकारात्मक अंकन रखा गया है

Important Link SSC Stenographer 2025

SSC Steno Apply Link Click here
SSC Stenographer Admit Card Click here
Status chek Click here
SSC Stenographer Answer key Click here
SSC GD Constable 2025 Click here

 

SSC steno Apply online SSC Steno Admit card
SSC Steno Syllabus SSC steno Answer key
SSC steno result SSC steno Exam

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon