SSC CGL 2025, Notification, Apply Online, Exam date, Eligibility, News

SSC CGL 2025, Notification, Apply Online, Exam date, Eligibility, News: एसएससी सीजीएल (Combined Graduate Level) राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में Group-B और C पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है।, SSC CGL भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर लिंक जारी किया जायगा। उमीदवार OTR ID Login करके एसएससी सीजीएल आवेदन फॉर्म 2025 जमा कर सकते है ।

SSC GD Notification 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 22 अप्रैल, 2025 को SSC CGL 2025 भर्ती के लिए 16,000 (Tentative) रिक्तियों पर अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है। उम्मीदवारों को SSC CGL आवेदन भरने के लिए लगभग एक माह का समय मिलेगा। SSC CGL ऑनलाइन आवेदन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई, 2025 होगी।

SSC CGL Exam 2025 Overview

Exam Name SSC CGL Examination 2025
Conduct body SSC
Exam Mode Online
Exam level National
Total Vacancy to be announced
Category Sarkari Job
Eligibility 12+3 (Graduation)
Post Name Assistant, Other Ministries/ Departments/ Organizations, Group “B”; Inspector of Income Tax, CBDT, Group “C”
Helpdesk 011-69999845
Official website ssc.gov.in

SSC CGL Exam News

SSC CGL Exam Lastest News 2024: हाल हि मे कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 9th सितम्बर 26 सितम्बर 2024 तक पेपर 1 के लिए आयोजित करवाई गई। परीक्षा मे अहिर्ता प्राप्त करने वाले उमीदवार को पेपर 2 परीक्षा मे शामिल किया जायगा। एसएससी सीजीएल 2024 पेपर 2 से पहले पेपर 1st के लिए परिणाम जारी किया जायगा।

SSC CGL important Date

Event imp. Date imp. Dates
Application begin 24 June 2024 22/04/2025
Last date Apply Online 10 July 2024 21/05/2025
Last date fees submit 25 July 2024 21/05/2025
Application Form Correction 10 to 11 August 2024 To be announced
SSC CGL exam date 9th to 26 September 2024 June 2025
Admit card release date 20/09/2024 June 2025
SSC CGL tier 1 result release date 5th December 2024 July 2025
Tier 2 Exam date to be announced to be announced
Tier 2 admit card to be announced to be announced
Tier 2 result

SSC CGL Vacancy 2024

एसएससी आयोग द्वारा जारी एसएससी सीजीएल 2024 अधिसूचना के अनुसार ग्रुप -B और C के 17727 रिक्तियों पर 24 जून को SSC CGL 2024 नोटिफिकेशन जारी किया गया।

SSC CGL Exam

  • SSC CGL 2025 Total Vacancies: to be announced
  • SSC CGL 2024 Total Vacancies: 17,727
  • SSC CGL 2023 Total Vacancies: 8,415
  • SSC CGL 2022 Total Vacancies: 37,409
  • SSC CGL 2021 Total Vacancies: 7,621
  • SSC CGL 2020 Total Vacancies: 7,035
  • SSC CGL 2019 Total Vacancies: 8,428
  • SSC CGL 2018 Total Vacancies: 11,271
  • SSC CGL 2017 Total Vacancies: 9,276

SSC CGL Eligibility

एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 मे शामिल होने के लिए उमीदवारो पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा। ग्रुप B और C मे से जिस पद के लिए आवेदन फॉर्म जमा करना चाहते है उस पद के अनुसार पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल 2025 अधिसूचना मे पात्रता मापदंड को पीडीएफ प्रारूप मे जारी किया जायगा।

  • Education Qualification: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या सस्थान से स्नातक पास होना अनिवार्य है
  • Age Limit: उत्सुक उमीदवार कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 तक आवेदन कर सकते है।

SSC CGL 2025 Exam Pattern

Tier Type Mode
Tier-1 Objective Type Online
Tier-2 Paper I (compulsory for all posts),
Paper II for candidates applying for the posts of JSO in Ministry of Statistics and Programme Implementation
Online

SSC CGL 2025 Syllabus in Hindi & English

एसएससी सीजीएल टियर 1 पाठ्यक्रम 2025 को कुल 4 खंडो मे विभाजित किया गया है जो निम्लिखित है –

  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • सामान्य जागरूकता
  • मात्रात्मक योग्यता
  • अंग्रेजी समझ

SSC CGL Syllabus 2025 in English Topic Waise:

Subject Topic
General Intelligence and reasoning
  • Classification
  • Analogy
  • Coding-Decoding
  • Series
  • Non-Verbal
  • Word Formation
  • Matrix
General awareness
  • Static General Knowledge (Indian History, Culture etc.)
  • Science
  • Important scheme
  • Current CM & Governors
  • Sports
  • Books and Authors
  • Current Affairs
  • Indian Geography
Quantitative Aptitude
  • Simplification
  • Interest
  • Mensuration
  • DI
  • Averages
  • Ratio and Proportion
  • Problem on Ages
  • Percentage
English Comprehension
  • Reading Comprehension
  • One word Substitution
  • Spellings
  • Cloze Test
  • Synonyms & Antonyms
  • Idioms and Phrases
  • Sentence Correction
  • Fill in the Blanks

SSC CGL Application Form 2025

संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए सबसे पहले आपको OTR करना होगा। One time registration, रजिस्ट्रेशन आईडी कि सहायता से एसएससी कि आधिकारित वेबसाइट – ssc.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

Registration process:

  • सबसे पहले आधिकारित वेबसाइट – ssc.gov.in पर जाए।
  • होम पेज पर new registration पर क्लिक करे।
  • इसके बाद पर्सनल जानकारी दर्ज करे।
  • अब आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।
  • अब आवेदन को अपना अतिरिक्त विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जायगा।

How to Apply SSC CGL 2025?

चरण 1. सबसे पहले आवेदक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in को खोले।

चरण 2. पोर्टल के होमपेज पर क्विक लिंक्स विकल्प मे “Apply” बटन पर क्लिक करें।

चरण 3. अब एक नया विंडो खुलेगा जिसमे संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2025 के लिए “Apply” लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो “Registration Now” विकल्प पर क्लिक करें और OTR रजिस्ट्रेशन पूरा करके उपयोगकर्ता नाम/पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बनाएँ।

चरण 5. अब आपके सामने login विंडो खुल जायगा जिसमे अपना पंजीकृत संख्या और पासवर्ड से लॉगिन करें।

चरण 6. अब आपकी स्क्रीन पर एक फ़ील्ड दिखाई देगी जिसमे आवश्यक विवरण दर्ज करें और डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।

चरण 7. क्रेडिट/डेबिट/नेट बैंकिंग आदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चरण 8. अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म को एक बार चैक करे और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।

Important links

SSC CGL Apply link Click here (Active Soon)
SSC CGL login Click here
SSC CGL OTR registration Click here
SSC CGL 2025 Notification PDF To be release

SSC CGL Previous year Question paper

एसएससी सीजीएल भर्ती 2025 कि तैयारी करने के लिए गत वर्षो के क्वेश्चन पेपर के आधार पर अपनी तैयारी करे। अगर आप परीक्षा कि तैयारी को मजबूत बनाना चाहते है तो आपको पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे आपको पेपर के स्थर का पता चल सके तथा परीक्षा मे किस टॉपिक से कितने प्रश्न आ रहे है। सभी बेसिक जानकारी होने के बाद SSC CGL Question paper के आधार पर आप एक बेहतर रणनीति बना सकते है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon