SSC GD Constable 2025, Notification, Exam date, Syllabus

SSC GD: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) विभाग द्वारा हर साल विभिन्न पदों पर हर साल एग्जाम आयोजित करवाई जाती है। आज हम एसएससी कांस्टेबल जीडी के बारे मे बात करेंगे । जिसको हम एसएससी जीडी परीक्षा 2025 के रूप मे जाना जा सकता है। SSC कांस्टेबल GD पदों कि घोषणा निचे उल्लेखित है:-

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा मे सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)  होता है इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) तथा मेडिकल परीक्षा शामिल है। एसएससी जीडी पात्रता परीक्षा, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन फॉर्म आदि । जानकारी निचे विस्तार से पढ़े

SSC GD 2023-24 latest update

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 एप्लीकेशन फॉर्म 24 नवंबर 2023 को जारी किया गया।
एसएससी जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2023 है
एसएससी जीडी एग्जाम 20 फेब्रुअरी से 7 मार्च 2024 को ऑनलाइन एसएससी द्वारा आयोजित करवाया गया ।

SSC GD Overview

Bord SSC (Staff Selection Commission)
Post Name SSC GD
SSC GD post BSF, CISF, SSF, CRPF, SSB, AR, ITBP
Vacancy 26,146
Category SSC Exam
Location India
Official website ssc.gov.in

SSC GD Exam important date

कांस्टेबल जीडी एग्जाम महत्वपूर्ण दिनांक:-

SSC GD Notification release date 24 November 2023
SSC GD Exam date 20 February से 7 march 2024
SSC GD Re-Exam date 30 march 2024
SSC GD Answer Key released date 3 April 2024
SSC GD result release date Coming soon

SSC GD Exam pattern

एसएससी जीडी कांस्टेबल एक्जाम नोटिफिकेशन 2024 के आधार पर एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न कि बात करे तो जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंको कि होगी जिसमे 80 क्वेश्चन पूछे जायगे। एग्जाम मे टोटल 4 सेकंशन सम्लित किये गए है जिसको सरल करने के लिए उमीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

सब्जेक्ट अंक क्वेश्चन
गणित 40 20
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 40 20
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता 40 20
जनरल हिंदी/इंग्लिश 40 20
कुल 160 80
  • कांस्टेबल जीडी एक्जाम क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है इसमें टोटल 80 क्वेश्चन सम्मिलित है।
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी सिपाई एग्जाम मे नेगेटिव मार्किंग 0.25 रखी गई है अगर उम्मीदवार 8 क्वेश्चन गलत करता है तो उसका एक सही आंसर गलत हो जाएगा।

SSC GD Syllabus

एसएससी जीडी सिलेबस 2025 in Hindi लेटेस्ट नोटिफिकेशन 2023 के आधार पर एसएससी जीडी परीक्षा पाठ्यक्रम मे कुल चार सेकंशन है जिसमे हिंदी/ इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ आदि विष्य सम्लित किये गए है ।

SSC GD Admit Card 2025

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा एडमिट कार्ड 2025 कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किये जायगे। कांस्टेबल सिटी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएंगे। एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है

नोट : एसएससी जीडी शारीरिक परीक्षा तथा मानसिक परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 सीआरपीएफ कि ऑफिसियल वेबसाइट http://www.crpf.gov.in पर जारी किये जायगे ।

SSC GD (Constable) result 2024

SSC GD Constable result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) मई 2nd सप्ताह 2024 को कट-ऑफ अंकों के साथ SSC कांस्टेबल (GD) रिजल्ट 2023-24 जारी किया जायगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम पीडीएफ देख सकते हैं, जिसमें पुरुषों और लड़कियों दोनों के लिए SSC GD लिखित परीक्षा रिजल्ट शामिल है।

SSC GD important Links

SSC GD Answer Key Click here
SSC GD result 2024 Click here
SSC GD physical admit card Soon
SSC GD Syllabus Click here
SSC GD notification 2025 release date 27 August 2024 (Coming soon)

 

 

Scroll to Top