SSC JE 2025, Notification (5th August), Exam Date, Pattern, Syllabus

SSC JE 2025, Notification, Exam, pattern, Syllabus

SSC JE Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा हर साल JE ( junior engineer) Exam आयोजित करवाई जाती है आयोग द्वारा SSC JE Notification 2025 ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जायगा, जिसमे SSC JE Exam 2025, Syllabus, Exam pattern, Eligibility Criteria, application form, fees, age limit आदि जानकारी जी गई होगी।

SSC JE 2025
SSC JE 2025

SSC JE 2025 Notification

SSC JE परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट आदि पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भर्ती निकाली जाती है जिससे उमीदवार अपने सपने को पूरा करते है । स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा SSC JE 2024 मे 968 पदों पर notification जारी किया गया था।, कर्मचारी चयन आयोग एसएससी जेई भर्ती अधिसूचना 2025, 5th अगस्त 2025 को जारी की जाएगी।

SSC Junior Engineer 2025 Overview

Name SSC JE Examination 2025
Conduct by SSC (Staff selection commission )
Post Name S – Junior Engineer (Civil), National Technical Research Organisation

T- Junior Engineer (Electrical), National Technical Research Organisation.

U- Junior Engineer (Mechanical), National Technical Research Organisation.

SSC JE Total vacancy 968 (2024)

To be announced (2025)

Category SSC Adda 247
Location INDIA
Selection process Paper 1 & 2 Computer-Based Test(CBT) and Document Verification.
Exam type SSC Exam
Home ssc.name
Official website ssc.gov.in

Ssc.gov.in SSC JE Exam 2024-25 New Update

भारतीय सरकारी विभाग कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा SSC JE bharti 2024 मे 968 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है एसएससी जेई जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग द्वारा जेई वैकेंसी 2025 का नोटिफिकेशन जारी होगा ।

SSC JE Requirement 2025

एसएससी सरकारी विभाग द्वारा जेई भर्ती 2025 के विभिन्न पदों के लिए अधिसूचना आधिकारित वेबसाइट पर मार्च 2025 को ऑनलाइन ssc.gov.in पर जारी कि जाएगी, उमीदवार रजिस्ट्रेशन नम्बर व डेट ऑफ़ बर्थ कि सहायता SSC JE 2025 online apply कर सकेंगे।

SSC JE Vacancy 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जेई 2025 ( जूनियर इंजीनियर  ) के पद रिक्तियों को बताई है जिसके लिए विभाग द्वारा जेई के विभिन पदों के लिए लगभग 1500 पदों को भरने के अधिसूचना जारी करेगा।

SSC JE 2024 Vacancies:-

Organization  Field  Total Vacancy
Border Road Organisation (Males) Civil 438
Border Road Organisation (Males) Electrical & Mechanical 37
Central Public Works Department Electrical 92
Central Public Works Department Civil 206
Central Water Commission Civil 120
Central Water Commission Mechanical 12
Farakka Barrage Project Civil 02
Farakka Barrage Project Electrical 02
Military Engineer Services Civil 489
Military Engineer Services Electrical & Mechanical 350
DGQA-NAVAL, Ministry of Defence Electrical 03
DGQA-NAVAL, Ministry of Defence Mechanical 03
National Technical Research Organisation (NTRO) Civil 06
Central Water Power Research Station Electrical 03
Central Water Power Research Station Civil 02
Total Vacancy 1764

SSC JE 2025 important Date

SSC JE Notification release date 2025 5th August 2025

(Tentative)

SSC JE 2025 Application Form Start date 05/08/2025
Last date Apply Online & fees pay 28/08/2025
Application Form Correction date To be announced
SSC JE 2025 Exam date To be announced
SSC JE Admit Card 2025 To be announced

 

SSC JE Application form 2025

भारतीय कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC JE ( junior engineer) Notification 2025 एसएससी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाएगा। उमीदवार SSC JE Exam 2025 के लिए सरकारी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एसएससी जेई भर्ती 2025 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड होना आवश्यक है जिसकी सहायता है आवेदन करने मे सक्षम होंगे ।

How to Apply Online for SSC JE 2025?

एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :

चरण 1. सबसे पहले SSC JE Application form 2025 online apply करने लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।

चरण 2. होम पेज पर आने के बाद Apply Link पर क्लिक करे

चरण 3. इसके बाद आपके सामने JE ( junior engineer) ऑप्शन को सेलेक्ट करे

चरण 4. अब आपके सामने “junior engineer examination 2025, दिखाई देगा उस पर क्लिक करे

चरण 5. अब अपनी SSC JE Application form मे बेसिक जानकारी जैसे कि अपना, मोबाइल नंबर, ई- मेल आदि को फिल करे ।

चरण 6. इसके बाद आवेदन फॉर्म अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, सिंग्नेचर आदि अपलोड करे तथा अंत मे आवेदन शुल्क पे करे।

SSC JE 2025 Eligibility Criteria

अगर आप एसएससी जेई एग्जाम 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको यह जानना आवश्यक है कि एसएससी जेई के लिए क्या योग्यता रखी गई है। दोस्तों यहा पर हम आपको बताएगे कि एसएससी जेई परीक्षा मे भाग लेने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए।

  1. एसएससी जेई आवेदन भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल या क्वांटिटी सर्वेइंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स विषयों में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है।
  3. उम्मीदवार की नियंत्रण आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 होनी आवश्यक है।

SSC JE Exam pattern 2025

Subject Question Marks
General intelligence and reasoning 50 50
General awareness 50 50
General engineering: Civil & structural, General engineering: Electrical 100 100
Total 200 200
  • जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2025 CBT (computer base teat) ऑनलाइन आयोजित करवाया जायगा।
  • एसएससी जेई परीक्षा 2025 मे पेपर 1st मे कुल 200 क्वेश्चन पूछे जायगे, जो 200 अंको के हि होंगे ।
  • एसएससी जेई 2025 ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे, जिसमे किसी एक ऑप्शन का चयन करना है।
  • SSC JE Exam 2025 Negative मार्किंग 0.25 कि रखी गई है ।

SSC JE Syllabus 2025

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2025 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित, एसएससी जीडी लिखित परीक्षा में कुल 4 खंड होते हैं: सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, प्रारंभिक गणित, और हिंदी/अंग्रेजी आदि विष्य होते है जिसको सरल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है। SSC JE Syllabus 2025 PDF तथा टॉपिक वाइस निचे देखें ।

👉 New SSC JE Syllabus

SSC JE Admit Card 2025

एसएससी जेई एक्जाम 2025 एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा कि तारीख से 4 दिन पहले आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा, SSC JE Admit card 2025 उम्मीदवार अधिकारी पोर्टल पर अपने रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड डालकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। एसएससी जेई एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एसएससी विभाग से संपर्क करें।

SSC JE Result 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC JE Tier-1 & 2 result 2025 एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी, एसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा परिणाम 2025 उमीदवार रोल नंबर कि सहायता से परिणाम देख पाएगे।

SSC JE important Links

SSC JE Notification 2025 Click here
SSC JE Syllabus Click here
SSC JE Admit card 2025 Click here
Home ssc.name

SSC JE 2025 Dinesh sir?

Ans. SSC JE 2025 dinesh sir’s official website is ssc.name.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon