SSC GD|SSC GD Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही 20 जनवरी 2025 तक क्षेत्रीय वेबसाइटों SSC KKR, ER, SR, CR, NR, WR, NER, NWR और MPR पर SSC GD 2025 आवेदन स्थिति जारी करेगा, जिसमें आवेदन की स्वीकृति या अस्वीकृति के बारे में जानकारी दी जाएगी। SSC GD एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 4 से 25 फरवरी, 2025 तक प्रतिदिन 4 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। SSC GD फॉर्म 2025 5 सितंबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक भरा गया था। कुल 39,481 रिक्तियों को भरने के लिए 5 सितंबर, 2024 को SSC GD अधिसूचना PDF 2025 जारी की गई थी।

SSC GD 2025

SSC GD Notification release date (27 August 2024) postponed Notice: Click here

SSC GD (कांस्टेबल) क्या है?

एसएससी जीडी (SSC GD) का पूरा नाम “स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी” (Staff Selection Commission General Duty) है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा है, जिसमे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), NIA, SSF, और असम राइफल्स में कांस्टेबल (GD) की पोस्ट पर उम्मीदवारों का चयन करती है। कांस्टेबल जीडी 2025 मे शामिल सभी पद निचे उल्लेखित है:

  • सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)
  • केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)
  • सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ)
  • केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी)

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा मे सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)  होता है इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) तथा मेडिकल परीक्षा शामिल है।

SSC GD Constable 2025 Notification Out

Also read

SSC GD Admit Card 2025 कब आएगा? यहाँ देखें
SSC GD Syllabus 2025 यहाँ देखें 
SSC GD new Vacancy 2025 यहाँ देखें 
SSC GD Apply Online 2025 Click here 

SSC GD Constable Exam 2025: Overview

Vacancy Name Constable (General-duty)
Conducting body Staff Selection Commission (SSC)
Exam Name Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs) and SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles, and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination-2025
Force SSF, CRPF, BSF, ITBP, SSB, AR, SSF, NCB
Total Vacancies 39,481 (2025)

46,617 (2024)

Category Government Job (INDIA)
Mode Online
Registration 5th September to 14th November 2024
Selection process
  • Writing Exam (CBT)
  • Physical (PST/PET)
  • Documents Verification
  • Medical Test
New Official website www.ssc.gov.in

SSC GD Exam Date 2025 [OUT]

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने नई वेबसाइट sscgovin पर SSC GD Bharti 2024-25 हेतु 19th दिसंबर 2024 को आधिकारित नोटिस जारी किया गया। जिसमे एसएससी जीड़ी कांस्टेबल परीक्षा तिथि घोषित की गई। आयोग द्वारा एसएससी जीडी 2025 परीक्षा का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21, 24 और 25 फरवरी 2025 को ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी।

SSC GD important date

Event Date
SSC GD Notification release date 2025 5th September 2024
SSC GD Apply Online 05/09/2024
Last date fill Application form 14th October 2024
Last date for submission of application fee 15/10/2024
Window for application Correction 5,6,7th November 2024
SSC GD Application Status Available Soon
SSC GD Admit card 2025 release date January last week 2025
SSC GD Exam date 2025 4th to 25 February 2025
SSC GD Answer key 2025 To be announced

SSC GD Exam Date

Date upcoming date
SSC GD exam date 2025 4th Feb to 25 Feb 2025
SSC GD Notification 2026 11th Nov 2025
SSC GD Application 2026 11th Nov to 15 Dec 2025
SSC GD Exam date 2026 March – April 2026

SSC GD Constable Lastest News –

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीड़ी कांस्टेबल भर्ती 2023-24 के 46,617 रिक्तियों को भरने के लिए SSC GD अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। SSC GD 2025 भर्ती ऑनलाइन आवेदन 5th सितम्बर से 14th अक्टूबर 2024 तक भरे गए।, आयोग कांस्टेबल जीड़ी 2025 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है इसके बाद आयोग द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जायगे।

Also read:

👉 SSC GD bharti 2025 online Apply

SSC GD Constable New Vacancy 2025-

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के 39,481 रिक्त पदों पर आधिकारित अधिसूचना जारी की गई। जो उमीदवार एसएससी जीडी नई भर्ती/वेकेन्सी 2025 कि तैयारी कर उन्हें अपनी तैयारी को और मजबूत कर देना चाहिए।

Exam Name SSC Constable GD (General-duty)
SSC GD Post Name Total post
BSF 15654
CISF 7145
CRPF 11541
ITBP 3017
SSB 819
AR 1248
SSF 35
NCB 22
SSC GD Constable Total Vacancy 2025 39481

SSC GD Application Form 2025

भारतीय सिपाही एसएससी जीडी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आधिकारित अधिसूचना के साथ जारी किया जायगा। एसएससी कांस्टेबल जीडी आवेदन फॉर्म 2025 लिंक आधिकारित वेबसाइट www.ssc.nic.in और www.ssc.gov.in पर 5 सितम्बर 2024 को ऑनलाइन जारी किया गया। एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि 14th अक्टूबर 2024 है।

How to Apply Online for SSC GD Constable 2025?

एसएससी जीडी परीक्षा 2025 मे शामिल होने के लिए उमीदवार को सबसे पहले एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म 2025 मे आवेदन करना होगा। उमीदवार एसएससी जीड़ी कांस्टेबल आवेदन पत्र भरने के लिए के निचे दीए गए चरणों का पालन करे:

चरण:1. उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी जीडी भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करने लिए अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।

चरण:2. इसके बाद उमीदवार को “SSC GD Constable Application form” Link पर क्लिक करना है।

चरण:3. फिर आपको सामने रजिस्ट्रेशन लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपना “SSC GD registration” को पूरा करना है।

चरण:4. अब उमीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो तथा हस्ताक्षर jpeg फोटो अपलोड करे तथा फोटो कि साइज 3.5 cm (चौड़ाई ) x 4.5 cm (ऊचाई) जो 20kb से 50 kb तक व हस्ताक्षर साइज 4.0 cm (चौड़ाई ) x 2.0 cm (ऊचाई) होनी चाहिए। जो कम से कम 10 kb था अधिक से अधिक 20 kb तक होना चाहिए।

चरण:5. अब अपने एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म 2025 को फिल करे ।

चरण:6. आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, SBI चालान आदि ऑनलाइन जमा करे ।

चरण:7. अब कांस्टेबल जीडी आवेदन पत्र को सबमिट बटन पर क्लिक करे। तथा प्रिंआउट जरूर निकाल ले।

SSC GD 2024-25 Application fee

Category fees
General man 100/-
Obc man 100/-
Other category + woman fees Nil

SSC GD Constable Eligibility Criteria 2025

एसएससी विभाग द्वारा एसएससी जीडी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू करने से पहले परीक्षा पात्रता मापदंड विवरण अधिसूचना पीडीएफ के साथ जारी कि जाती है । आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता के आधार पर उमीदवार को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमैन में कांस्टेबल पदों के लिए एसएससी जीडी 2025 के लिए आवेदन करने के लिए शिक्षा योग्यता, आयु सीमा और अन्य मानदंड पात्रता निचे उल्लेखित है।

SSC GD Education Qualification: कांस्टेबल जीडी में (बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसएफ, एसएसबी और राइफलमैन) ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास पास होना अनिवार्य है ।

SSC GD Age limit: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा पात्रता न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष होने चाहिए। आरक्षित केटेगरीयो SSC Constable GD Notification 2025 के आधार पर आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

SSC Constable GD Exam 2025, Pattern

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा पैटर्न को निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई)
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण/शारीरिक मानक परीक्षण (पीईटी/पीएसटी)
  • विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (डीएमई)

चरण 1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)

एसएससी जीडी कांस्टेबल एक्जाम नोटिफिकेशन 2024 के आधार पर एसएससी जीडी एग्जाम पैटर्न कि बात करे तो जीडी कंप्यूटर आधारित परीक्षा 160 अंको कि होगी जिसमे 80 क्वेश्चन पूछे जायगे। एग्जाम मे टोटल 4 सेकंशन सम्लित किये गए है जिसको सरल करने के लिए उमीदवार को 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

सब्जेक्ट अंक क्वेश्चन
गणित 40 20
सामान्य बुद्धि एवं तर्क 40 20
सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जागरूकता 40 20
जनरल हिंदी/इंग्लिश 40 20
कुल 160 80
  • कांस्टेबल जीडी एक्जाम क्वेश्चन पेपर हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है इसमें टोटल 80 क्वेश्चन सम्मिलित है।
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जनरल ड्यूटी सिपाई एग्जाम मे नेगेटिव मार्किंग 0.25 रखी गई है अगर उम्मीदवार 8 क्वेश्चन गलत करता है तो उसका एक सही आंसर गलत हो जाएगा।

चरण 2 शारीरिक दक्षता परीक्षण / शारीरिक मानक परीक्षण (PET/ PST)

एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा मे जिन उमीदवारो ने अच्छे अंक प्राप्त किये है उन उमीदवारो को एसएससी जीडी PET/PST परीक्षा के लिए बुलाया जायगा। जिसका विवरण निचे उल्लेखित है ।

शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET)

पीएसटी /पीईटी महिला उमीदवार पुरुष उमीदवार
दौड़ (सभी उमीदवारो के लिए) 1.6 km (8 मिनट मे ) 5km (24 मिनट मे)
दौड़ (लदाख रीजन उमीदवार ) 800M (4 मिनट) 1 मिल (6 मिन्ट्स)

शारीरिक मानक परीक्षण (PST)

Category Male Height Female Height
General, OBC, ST 170cms 157cms
ST 162.5cms 150cms
Category Male Chest Female
General, OBC, SC 80/5 NA
ST 76/5 NA

चरण 3 विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

  • हीमोग्लोबिन, मेडिकल टेस्ट चेस्ट-पीए व्यू, यूरिन रूटीन/माइक्रोस्कोपिक और ब्लड प्रेशर जांच।
  • पैर सपाट, आँखें टेढ़ी, घुटने मुड़े हुए या वैरिकाज़ नहीं होना चाहिए।
  • धार्मिक नाम, आकृतियाँ तथा प्रतीक टैटू, अग्रभाग (केवल बाएँ), हाथों के पिछले हिस्से या सलामी न देने वाले अंग के अंदरूनी हिस्से पर टैटू की अनुमति है। टैटू शरीर के 1/4वें हिस्से से कम होना चाहिए।

SSC GD Constable Syllabus 2025 in Hindi & English

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम 2025 इन हिंदी लेटेस्ट नोटिफिकेशन 5th सितम्बर 2024 के आधार पर एसएससी जीडी परीक्षा पाठ्यक्रम मे कुल चार सेकंशन है जिसमे हिंदी/ इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, मैथ आदि विष्य सम्लित किये गए है ।

SSC GD syllabus General intelligence and reasoning:

  • समरूपता (Analogies)
  • समानता (Similarities)
  • भिन्नता (Differences)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • क्रम में व्यवस्थित करना (Arranging in Order)
  • श्रृंखला (Number System)
  • गणितीय योग्यता (Mathematical Ability)
  • संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना (Coding and Decoding Test)
  • सन्निहित आकृतियाँ (Analogies)
  • समस्या को सुलझाना (Problem Solving)
  • अंकगणितीय तर्क (Arithmetical Reasoning)
  • अंकगणितीय संख्या श्रृंखला (Arithmatical Number Series)
  • दृश्य स्मृति (Visual Memory)
  • खाली स्थान भरना (Space Visualization)
  • विभेदन क्षमता (Discrimination)
  • पर्यवेक्षण (Observation)
  • अवधारणा (Concepts)
  • शब्द और आकृति वर्गीकरण (Verbal and Figure Classification)
  • अभाषिक श्रृंखला (Non-verbal Series)
  • घड़ी एवं कैलेण्डर (Clock and Calender)
  • कथन एवं निष्कर्ष (Statements and Conclusion)

SSC GD Syllabus General knowledge and general awareness:

  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति (Indian Hisotry and Culture)
  • भूगोल (Geography)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • भारतीय संविधान एवं राज्य व्यवस्था (Indian Constitution and Policy

सामान्य विज्ञान (GENERAL SCIENCE)

  • प्रारम्भिक भौतिक विज्ञान (Elementary Physics)
  • प्रारम्भिक रसायन विज्ञान (Elementary Chemistry)
  • प्रारम्भिक जीव विज्ञान (Elementary Biology)
  • खेल (Sports)
  • वैज्ञानिक अनुसन्धान (Scientific Research)

SSC GD Syllabus Elementary Mathematics:

  • संख्या पद्धति
  • पूर्णांक संख्याओं का अभिकलन
  • संख्याओं के बीच परस्पर सम्बन्ध
  • साधारण तथा दशमलव भिन्न
  • आधारभूत अंकगणितीय संक्रियाएँ
  • प्रतिशतता
  • अनुपात एवं समानुपात
  • औसत
  • समय और दूरी
  • समय और काम
  • ब्याज
  • लाभ एवं हानि
  • बट्टा
  • क्षेत्रमिति
  • सारणी तथा ग्राफों का

SSC GD Syllabus in English:

  • Cloze Test
  • Error Detection
  • One Word Substitution
  • Spelling check
  • Synonyms/ Antonyms
  • Fill in the Blanks
  • Idioms/ Phrases

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi:

  • वाक्यों में त्रुटी
  • रिक्त स्थानों की पूर्ति
  • मुहावरे और कहावतें
  • विलोम
  • समानार्थी/पर्यायवाची
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • समास
  • सन्धि-विच्छेद
  • शुद्ध व अशुद्ध
SSC GD Syllabus & Exam pattern 2025: PDF Download
SSC GD Syllabus 2025 PDF Download in Hindi & English Click here

BEST BOOK for SSC GD 2025, Subject Waise

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तके – (Best books for SSC GD Constable Exam 2025)

Subject SSC GD Best books 2025
SSC GD Reasoning book रामनिवास मथुरिया
SSC GD Math book
  1. रामनिवास मथुरिया
  2. RS अग्रवाल
SSC GD Gk/Gs book
  1. लुसेंट
  2. RWA sir
SSC GD Hindi book
  1. नवीन व्याकरण (9 से 12) राजस्थान
  2. लुसेंट
Other Gide SSC GD Old Question paper book
SSC GD English book

SSC GD Constable Salary

एसएससी जीडी कांस्टेबल कि सामान्य सैलरी प्रति वर्ष 300,000 से 600,000 के बीच भारतीय मुद्रा होती है अगर हम एसएससी जीडी कांस्टेबल के पद पर नवनियुक्त उमीदवार कि मासिक वेतन 23,527 भारतीय रूपया से शुरुआत होती है इसके अलावा कांस्टेबल का मासिक वेतन 21,700 रूपये से लेकर 69,100 रूपये के बीच होती है।

Dues Amount 
Basic pay 21,700 inr
HRA 2,439 (Depends on the city)
Dearness Allowance [34%] 7,378
TPT Allowance 2358 (Depends on Battalion)
Gross Pay 33,965
Dress Allowance 90
CGEGIS Arrear 30
GPF/NPS Subscription 2908 (10% of Basic Pay+DA)
CBF 600
CWF 50
EDN Fund 30
BN 25
Sports Fund 25
Total Deductions 25
Net Payable (In-hand Salary) 30,307 Varies from City to City

SSC GD Admit Card 2025

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म जमा किया है उनके लिए क्षेत्रीय वाइस आधिकारित वेबसाइट केकेआर, ईआर, डब्ल्यूआर, एसआर, सीआर, एनईआर, एनडब्ल्यूआर और एमपीआर पर एडमिट कार्ड जारी किया जायगा। उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट – www.ssc.nic.in पर Registration id और password से लॉगिन करके एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 को डाउनलोड कर सकते है।

SSC GD Constable Cut Off 2025

नोट: परीक्षा की सूचना के पैरा 14.2 के अनुसार, परीक्षा के अगले चरण (पीएसटी/पीईटी) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की पात्रता पर विचार करने के लिए निम्नलिखित न्यूनतम कट-ऑफ अंक (एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को बोनस अंक जोड़े बिना) लागू किए गए हैं:

  • UR: 30%
  • OBC / EWS: 25%
  • All other categories (SC, ST, ESM): 20%

SSC GD important Links

SSC Apply Online Link Click here
SSC GD Constable Syllabus Click here
SSC GD Admit card 2025 Link Active Soon
SSC GD 2025 Answer key to ne announced

When will the SSC GD Constable Hall Ticket and Status be released?

Ans. The SSC GD Admit Card 2025 will be released by the commission in the last week of January and the application status will be released 7 to 10 days before the exam date.

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon