SSC CHSl 2025: Notification [Out Soon], Exam date, pattern, Syllabus

SSC CHSl 2025: Notification [Out Soon], Exam date, pattern, Syllabus

ssc.gov.in SSC CHSl Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा CHSl Exam हर साल ऑनलाइन आयोजित करवाई जाती है एसएससी शिक्षा आयोग द्वारा SSC CHSl Recruitment Notification 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जायगा जिसमे आपको SSC CHSL Exam, Pattern, Eligibility Criteria, Age limit, Syllabus आदि जानकारी दी गई होगी।

SSC CHSL
SSC CHSL 2025

एसएससी आयोग SSC CHSl परीक्षा डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), लोअर डिविजनल क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डेटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) आदि पदों के लिए आयोजित करवाई जाती है। SSC CHSl Apply करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है। सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार पढ़े ।

SSC CHSl Notification 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एससी सीएचएसएल अधिसूचना 2025 एसएससी कि अधिकारीत वेबसाइट पर अप्रैल माह के पहले सप्ताह को ऑनलाइन जारी कि जाएगी। SSC CHSl 2024 मे 3712 पदों 8 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसमे डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क/ जूनियर सचिवालय सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद सम्लित है। 

SSC CHSl Recruitment 2025

एसएससी सीएचएसएल के पदों के लिए आधिकारित अधिसूचना अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह को जारी कि जाएगी। SSC CHSl apply Link आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर एक्टिव किया जायगा। उमीदवार अपनी user id तथा पासवर्ड से login करके आवेदन कर सकते है।

Also read:

SSC CHSl Syllabus 2025 Tier 1 & 2 PDF Download, Topics Waise

SSC CHSl Overview

Exam Name SSC CHSL Exam 2025
Conduct by SSC
SSC CHSl post name
  • Lower Divisional Clerk (LDC)
  • Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistant (PA)
  • Sorting Assistant (SA)
  • Data Entry Operator (DEO): Pay Level-4
  • Data Entry Operator (DEO): Pay Level-5
  • DEO (Grade A)
Total Vacancy Out soon
Category Sarkari Exam
Location India
Selection processes
Exam type SSC Exam
Official website ssc.gov.in

 

SSC CHSL Exam 2025: important date

Event dates
SSC CHSl notification release date April 2024
SSC CHSl Exam date to be announced
SSC CHSl Admit card release to be announced
SSC CHSl Answer key to be announced
SSC CHSl result to be announced

SSC CHSl Application Form 2025

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC CHSl Notification 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप मे ऑनलाइन जारी किया जायगा। उमीदवार SSC CHSl Exam 2025 के लिए एसएससी आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड के माध्यम आवेदन करने मे सक्षम होंगे।

SSC CHSL Exam Eligibility Criteria

SSC CHSL Age limit: एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उमीदवार कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष तक आवेदन कर सकते है। 

SSC CHSl Education Qualification:

  • एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के लिए योग्यता: जो उम्मीदवार सीएचएसएल 2024 परीक्षा में शामिल होने चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा मे उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के लिए योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

SSC CHSL 2025 Exam pattern

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टियर-1/टियर-2 दो भागो को बांटा गया है। सबसे पहले टियर 1 कि परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी उसके बाद योग्य उमीदवार को टियर 2 के लिए परीक्षा मे मौका दिया जायगा।

Subject  Question  Marks
General Awareness 25 50
General Intelligence 25 50
Quantitative Aptitude 25 50
English Language 25 50
Total 100 200
  • कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा ऑनलाइन (CBT) आयोजित करवाई जाती है।
  • सीएचएसएल परीक्षा में सभी क्वेश्चन ऑब्जेक्टिव टाइप पूछे जाते हैं।
  • सीएचएसएल परीक्षा में टोटल 100 क्वेश्चन होते हैं जो कुल 200 अंको निर्धारित है।
  • क्वेश्चन पेपर सरल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है।
  • एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में 0.50 अंको कि नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

How to Apply SSC CHSl online form 2025

Step1. SSC CHSl Recruitment 2025 Apply करने करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।

Step2. गूगल फेसबुक आने के बाद राइट साइड में Registration/Login का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें।

Step3. इसके बाद उमीदवार कि user id तथा पासवर्ड डालकर Login करे।

Step4. लॉगिन करने के बाद आपको Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination, 2025 Link दिखाई देगा तथा नीचे आपको Apply बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे ।

Step5. इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी भरे तथा एजुकेशन क्वालिफिकेशन आदि जानकारी को भरे।

Step6. अब अपनी लाइव फोटो कैप्चर तथा अपनी हस्ताक्षर फोटो को अपलोड करे ।

Step7. एसएससी सीएचएसएल आवेदन शुल्क का भुकतान करे तथा अंत मे एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।

SSC CHSl important Links

SSC CHSL Notification Link Click here
SSC CHSl Admit Card 2025 Click here
SSC CHSL Answer key 2025 Click here
SSC CHSL Result 2025 Click here
SSC CHSL Syllabus Click here
Home Click here

SSC CHSL Syllabus 2025 in Hindi & English PDF

एसएससी सीएचएसएल टियर-1 परीक्षा के पाठ्यक्रम में चार खंड शामिल हैं: तर्क क्षमता, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता। आदि विषय शामिल है तथा एसएससी सीएचएसएल पाठ्यक्रम 2025 पीडीएफ हिंदी मे निचे उपलब्ध है।

SSC CHSl Admit Card 2025

SSC CHSl परीक्षा 2025 मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उमीदवार के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड/हॉल टिकट/कॉल लेटर 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी किया जाएगा। एसएससी आयोग सबसे पहले SSC CHSl Tier-1 Admit card 2025 जारी करेगा। तथा इसके बाद जो उमीदवार एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टियर 1 मे सफलता हासिल करेंगे उनके लिए आयोग द्वारा SSC CHSl Tier-2 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। तथा इसके बाद एसएससी सीएचएसएल टियर 2 के लिए एडमिट कार्ड लिंक जारी किया जायगा।

SSC CHSl result 2025

शिक्षा आयोग द्वारा सीएचएसएल परीक्षा 2025 के लिए एसएससी सीएचएसएल सरकारी रिजल्ट 2025, टियर-1 के लिए ऑफिसियल वेबसाइट एसएससी सीएचएसएल कट-ऑफ के साथ परिणाम जारी किया जायगा, उमीदवार SSC CHSl result 2025 Link के माध्यम से अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड डालकर स्कोर कार्ड देख सकते है।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon