SSC MTS 2024 Notification, Exam Date (Out), Admit card Out: SSC MTS Tier 1 Exam Date 30th Sep to 14th Nov 2024 for Admit card out on 26/9/2024 all region. एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 27 जून से 3 अगस्त 2024 तक आवेदन भरे गए थे। SSC MTS & Havaldar के 9593 रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा किया है उनके लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड 2024 जारी किया जायगा। SSC MTS के बारे विस्तार जानकारी नीचे उपलब्ध है।
SSC MTS Exam 2024 @ssc.gov.in
SSC MTS परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय सेवा समूह सी गैर – राजपत्रित, गैर-मंत्रालय के पदों के लिए आयोजित करवाई जाती है। एसएससी एमटीएस मे चयनित उमीदवारो को सेलरी 7वे वेतन आयोग के तहत वेतन 1 पर वेतन मिलेगा तथा जिसका आधार वेतन 5200-20200 व ग्रेड वेतन 1800 रु मिलाकर सेलरी मिलेंगी।
एसएससी मल्टी टासकिंग स्टाफ एग्जाम 2024 राष्ट्रीय स्तर पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा (CBT) ऑनलाइन आयोजित करवाई जाती है। एसएससी एमटीएस परीक्षा मे दो पेपर लिए जाते है पेपर 1 मे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है तथा पेपर दो भाषा मे उपलब्ध होगा यानि हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा मे एसएससी एमटीएस पेपर तयार किया जायगा । SSC MTS एग्जाम मे पेपर 1st मे एक क्वेश्चन गलत होने पर 0.25 अंक कि नेगेटिव मार्किंग रखी गई है
SSC MTS about
एसएससी एमटीएस एग्जाम (Staff Service Selection Commission Multi Tasking Service) साल मे राष्ट्रीय स्तर पर एक बार आयोजित करवाई जाती है एसएससी एमटीएस एक राष्ट्रीय स्तर कि परीक्षा है जिसमे विभिन्न प्रकार के पद जेसे चौकीदार तथा अन्य पदों के लिए आवेदको को आवेदन करने के लिए मौका दिया जाता है अगर हम एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म मे अप्लाई करने कि योग्यता कि बात करे तो उमीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th क्लास उत्तीर्ण की हो । आज के इस पोस्ट मे हम आपको Ssc mts 2024, एग्जाम , पैटर्न , एलिजिबिलिटी , सिलेबस, एडमिट कार्ड , रिजल्ट आदि पर चर्चा करेगे ।
Also read: 👉 SSC MTS Admit Card 2024
SSC MTS Overview
Conducting body | Staff Selection Commission (SSC) |
Exam Name | SSC MTS Examination 2024 |
Full form | SSC multi tasking staff |
Total Vacancy | 9553 |
Category | SSC Exam |
SSC MTS Exam date 2024 | 30 September to 14 November 2024 |
Education Qualification | 10th paas out |
Exam mode | Online |
Selection Process | Writing Exam & Physical |
Official website | ssc.gov.in |
SSC MTS Exam date
एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 जुडी सभी जानकारियां इस अंक तालिका में दी गई है जो कि पिछले एसएससी एमटीएस एग्जाम के आधार पर बनाई गई है ।
SSC MTS Notification released date | 27 jun 2024 |
Last daye Apply online | 3rd August 2024 |
Status | Available Soon |
SSC MTS Tier 1 Exam date 2024 | 30 September to 14 November 2024 |
Admit card release date | 26th September 2024 |
Answer key release date | November last week 2024 |
Result released date | to be announced |
Official website | www.ssc.gov.in |
SSC MTS Notification 2024
एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी कि ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन 27 जून 2024 को जारी किया गया। एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा नोटिफिकेशन मे आपको ssc mts से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जेसे- एसएससी एमटीएस परीक्षा, पात्रता, चयन प्रक्रिया, नियम, आवेदन के मानदंड, परीक्षा केंद्र आदि उपलब्ध होंगी तथा एसएससी एमटीएस के पदों का भी उल्लेख होगा जैसे कि कुक और माली जैसी विभिन्न पद उल्लेख होंगे । SSC MTS Notification 2024 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है जिसमे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
SSC MTS Application Form 2024
एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2024 जो उमीदवार SSC MTS Exam 2024 मे आवेदन करना चाहता है वो कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें ।
How to Apply SSC MTS online form 2024
चरण-1: सबसे पहले एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए ।
चरण-2: फिर आपके सामने होम पेज ओपन होगा वहां पर अपनी आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें ।
चरण-3: फिर आपको एसएससी एमटीएस वेकन्सी को सिलेक्ट करना है और Apply Now लिंक पर क्लिक करना है ।
चरण-4: फिर आपको एसएससी एमटीएस आवेदन पत्र में आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, संपर्क विवरण आदि को फील करना होगा ।
चरण-5: इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं जैसे की जातिगत प्रमाण पत्र, सिग्नेचर, विकलांगता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि ।
चरण-6: इसके बाद एसएससी एमटीएस आवेदन शुल्क को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना है ।
चरण-7: अंत में एप्लीकेशन फीस जमा करने से पहले अपने फार्म को चेक आउट जरूर करें क्योंकि फीस जमा करने के बाद फॉर्म फिल हो जाता है फिर आप बदलाव नहीं कर सकते इसलिए फीस जमा करने से पहले अपने फार्म की जांच जरुर करें ।
चरण-8: अंत में अपने फार्म का प्रिंट आउट जरूर ले ।
How to SSC MTS Registration 2024
एसएससी एमटीएस के लिए पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- “ऑनलाइन आवेदन करें” विभाग में जाएं और “MTS” लिंक पर क्लिक करें।
- “New Registration” लिंक पर क्लिक करें।
- अपने व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें और “प्रस्तुत” बटन पर क्लिक करें।
- आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
- यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें और अपना आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अपना आवेदन पत्र जमा करें।
ध्यान दें: एसएससी एमटीएस पंजीकरण ऑनलाइन मोड में किया जाता है। एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
एसएससी एमटीएस पंजीकरण के लिए पात्रता मापदंड:
- उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए।
एसएससी एमटीएस पंजीकरण करते समय ध्यान देने योग्य बातें:
- एसएससी एमटीएस पंजीकरण के लिए सभी विवरण सही और पूर्ण होने चाहिए।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उसे ध्यानपूर्वक जांच लें और कोई त्रुटि होने पर उसे सुधार लें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें।
- आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसकी एक प्रति प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
SSC MTS Application Fee
एसएससी एमटीएस ऑनलाइन आवेदन कैटिगरी के आधार पर निर्धारित किया गया है एससी /एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ भूतपूर्व सैनिक आदि को किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है क्योंकि एसएससी इन केटेगरी को आवेदन शुल्क कि छूट दे रखी है तथा महिला आवेदको को भी किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना है एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2024 मे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य तौर पर एसएससी एमटीएस आवेदन 100 रुपए रखा गया है
केटेगरी | फीस |
Sc /ST/PWD | 0/- |
जनरल | 100/- |
फीमेल कैंडिडेट | 0/- |
- एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन फीस भुकतान करने के लिए उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं
- एसएससी एमटीएस आवेदक उम्मीदवार ऑफलाइन भी जमा करवा सकती है परंतु इसके लिए उन्हें एसबीआई चालान जेनरेट करना होगा ।
SSC MTS Eligibility Criteria
SSC MTS 2024 एग्जाम : एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एसएससी द्वारा निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा अगर आप कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित योग्यता को पूरा करते है तो आप एसएससी एमटीएस एप्लीकेशन फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एसएससी द्वारा निर्धारित एसएससी एमटीएस एग्जाम के लिए शैक्षणिक योग्यताओं का मापदंड नीचे दिया गया है जो निम्न प्रकार है
- एसएससी एमटीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड 10th क्लास पास होना जरूरी है
- एसएससी एमटीएस ऑनलाइन आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होने चाहिए ।
- एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म में आवेदन करने के लिए अंतिम आयु 25 वर्ष से अधिक न हो ।
- एसएससी एमटीएस ऑनलाइन आवेदकों को आरक्षण के हिसाब से आयु मे छुट दी जाएगी ।
एसएससी MTS नेशनलिटी
एसएससी एमटीएस राष्ट्रीयता: उम्मीदवारों को या तो होना आवश्यक है:
- भारत का नागरिक
- भूटान का विषय
- नेपाल का विषय
- तिब्बती शरणार्थी
- भारतीय मूल के लोग पाकिस्तान, जाम्बिया, बर्मा, अफगानिस्तान, केन्या, युगांडा, तंजानिया, श्रीलंका, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम
SSC MTS Age Limit & Relaxation
एसएससी एमटीएस आयु सीमा इस प्रकार है: एसएससी एमटीएस (Staff Selection Commission exam for Multi-Tasking Staff) आवेदक कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एसएससी एमटीएस उम्मीदवारों का जन्म 02/01/1998 से पहले और 01/01/2005 के बाद का नहीं होना चाहिए। एसएससी एमटीएस ऑनलाइन फॉर्म मैं आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरक्षण श्रेणी व सरकारी नियमों के आधार पर छूट दी गई है
SSC MTS -2024 Age Relaxation
Category | Age Limit |
OBC | 28 Year |
SC/ST | 30 Year |
PH [Gen] | 35 Year |
PH [OBC] | 38 Year |
PH [SC/ST] | 40 Year |
EX-Servicemen | |
OBC | 29 Year |
GEN | 28 Year |
SC/ST | 33 Year |
Jammu & Kashmer | |
GEN | 30 Year |
OBC | 33 Year |
SC/ST | 35 Year |
SSC MTS -2024 Exam Pattern
एसएससी एमटीएस 2024 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा में दो सत्र होते हैं। एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जो ऑनलाइन मोड में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। एसएससी एमटीएस सत्र I में दो खंड हैं जिनमें संख्यात्मक और गणितीय क्षमता और तर्क क्षमता और समस्या समाधान आदि विषय शामिल हैं। एसएससी एमटीएस सत्र II में सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी भाषा और समझ सहित दो खंड हैं। एसएससी एमटीएस 2024 के परीक्षा पैटर्न और अंकन निचे विस्तार पूर्वक दिए गए हैं
Subject | Marks | Duration |
Session 1 | ||
Numerical and Mathematical Ability | 20/60 | 45 Minutes (60 minutes scribes) |
Reasoning Ability and Problem-Solving | 20/60 | |
Session 2 | ||
General Awareness | 25/75 | 45 Minutes (60 minutes scribes) |
English Language and Comprehension | 25/75 |
SSC MTS Syllabus 2024
एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम 2024 में कुल चार पार्ट है एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम में शामिल विषय गणित, तर्क क्षमता, अंग्रेजी और सामान्य जागरूकता हैं। विस्तृत पाठ्यक्रम नीचे दिया गया है।
- English language
Marks: 25 - General intelligence and reasoning
Marks: 25 - Numerical aptitude
Marks: 25 - General awareness
Marks: 25
SSC MTS Numerical and Mathematical Ability Syllabus 2024
- पूर्णांक और पूर्ण संख्याएँ
- दशमलव और भिन्न
- काम और समय
- एलसीएम और एचसीएफ
- ग्राफ़ और डेटा
- संख्याओं के बीच संबंध
- मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएँ और BODMAS
- प्रतिशत, अनुपात और अनुपात
- लाभ और हानि
- प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात
- औसत
- साधारण ब्याज
- छूट
- बुनियादी ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्रफल और परिधि
- दूरी और समय
- रेखाएँ और कोण
- सरल ग्राफ़ और डेटा की व्याख्या
- वर्ग और वर्गमूल आदि।
SSC MTS General intelligence and reasoning Syllabus 2024
- समानता
- उधम मचाना
- अल्फ़ा-न्यूमेरिक श्रृंखला
- कोडिंग और डिकोडिंग
- पालन हेतु निर्देश
- समानताएं और भेद
- समस्या समाधान एवं विश्लेषण
- रेखाचित्र, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी आदि पर आधारित अशाब्दिक तर्क।
SSC MTS English language Syllabus 2024
- विलोम शब्द
- रिक्त स्थान भरें
- त्रुटि पहचानें
- समानार्थी शब्द
- एक शब्द प्रतिस्थापन
- गलत वर्तनी वाले शब्दों की वर्तनी/पहचान करना
- मुहावरे और वाक्यांश
- वाक्यों का सुधार
- बोधगम्य मार्ग.
SSC MTS General awareness Syllabus 2024
- वर्तमान घटनाएं
- भारत और उसके पड़ोसी देश विशेष रूप से खेलों से संबंधित हैं
- इतिहास
- भूगोल
- संस्कृति
- आर्थिक दृश्य
- भारतीय संविधान
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- सामान्य राजनीति
SSC MTS Admit Card -2024
Ssc mts admit card : एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाई जाएगी । जिन विद्यार्थियों ने एसएससी एमटीएस का ऑनलाइन आवेदन किया है वह काफी लंबे समय से एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे है तो आपको बताते हैं की सबसे पहले एसएससी द्वारा एमटीएस एग्जाम के ऑनलाइन आवेदन की कार्यप्रणाली को पूर्ण करेगा ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक होने के कुछ दिन बाद आपके एडमिट कार्ड ऑफिशल ssc. nic. in वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएंगे । Ssc mts admit card 2024 आप किस प्रकार से डाउनलोड कर सकते हैं इन सभी की जानकारी आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले एसएससी एमटीएस की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए ।
- उसके बाद आप लेटेस्ट न्यूज़ वाले क्षेत्र में एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अब आप एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- यहां पर अपने डेट ऑफ बर्थ और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करें
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है
- अंत में आप एसएससी एमटीएस का एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे
- आप अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर ले ले
SSC MTS Admit Card 2024 कब जारी होगा?
SSC MTS Admit Card 2024 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर 26th सितम्बर 2024 को सभी क्षेत्रीय वेबसाइट NR, CR, ER, WR, SR, NWR, KKR, NER, और Mpr पर आधिकारित रूप से ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
SSC MTS Vacancy 2024
एसएससी एमटीएस और हवलदार रिक्ति 2024 के साथ कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अधिसूचना जारी की जाएगी।
SSC MTS Result – 2024
एसएससी एमटीएस एग्जाम 2024 के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा परिणाम एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा । SSC MTS Result 2024 download करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
Follow some steps SSC MTS Result
- सबसे पहले एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए ।
- उसके बाद एसएससी के होम पेज पर result ऑप्शनल पर क्लिक करें
- उसके बाद SSC MTS Result ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने एसएससी एमटीएस रिजल्ट की पीडीएफ ओपन होगी
- अब इस पीडीएफ में अपने रोल नंबर और अपना नाम पीडीएफ में मिलान कर ले
SSC MTS Answer key- 2024
दोस्तों जिन विद्यार्थी ने एसएससी एमटीएस 2024 का एग्जाम दिया है उनके मन में ख्याल आ रहा होगा कि एसएससी एमटीएस द्वारा आंसर की कब जारी की जाएगी तो आपको बता दें कि एसएससी एमटीएस एग्जाम 2022 के आंसर की कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एग्जाम के तीन सप्ताह से चार सप्ताह तक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एससी की ऑफिशल ssc.gov.in वेबसाइट पर जारी की जाएगी । एसएससी एमटीएस आंसर की जारी करने के बाद आप किसी भी क्वेश्चन को लेकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं इसके लिए एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर आपको आपत्ति दर्ज विंडो होंगी वहां पर आप अपने क्वेश्चन से रिलेटेड शिकायत कर सकते हैं
SSC MTS Answer key : एसएससी एमटीएस की ऑफिशियल आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर क्लिक करें
- फिर आपके सामने एसएससी की होम पेज के राइट साइड में आपको आंसर की बटन पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने आंसर की की लिस्ट ओपन होगी जिसमें से आपको एसएससी एमटीएस 2024 आंसर के लिंक पर क्लिक करना है
- उसके बाद जैसा ही आप एसएससी एमटीएस आंसर की के लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके फोन में एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी
- अब आप इस पीडीएफ में अपने आंसर की का मिलान कर सकते हैं
SSC MTS Help Line
- Tel. No. 011-24363343, 24367526,
- E-Mail – Enquirysscnr[at]gmail[dot]com
- Address – Block No. 12,CGO Complex, Lodhi Road,New Delhi-110003
- Official Website – ssc.nic.in
SSC MTS Online Form 2024 कब शुरू होंगे?
Ans. SSC MTS Online form 27 जून 2024 को एसएससी कि ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन जारी लिए गए।