SSC GD Syllabus 2025 in Hindi & English Subject Wise, Exam & Pattern 

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi & English Subject Wise, Exam & Pattern: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 रिक्ति 39481 पर अधिसूचना 5th सितम्बर 2024 को जारी किया गया। जिसमे एसएससी जीडी पाठ्यक्रम को चार खंड सामान्य जागरूकता, बुद्धि एवं तुर्क, गणित, हिंदी/इंग्लिश आदि विषय शामिल किए गए है।, SSC GD Constable Notification out 2025 in including details SSC GD Syllabus, Eligibility criteria, Pattern, fee, Age limit etc. 

एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन 5th सितम्बर से 14 नवंबर 2024 तक एसएससी कि आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in पर फॉर्म जमा कर सकते है। एसएससी जीडी भर्ती मे भाग लेने वाले उमीदवार यहाँ एसएससी जीडी कांस्टेबल पाठ्यक्रम हिंदी व इंग्लिश पीडीएफ मे निचे विस्तार से दिया गया है।

SSC GD Syllabus Overview

Exam Name  SSC GD Constable Exam 2025
Conducting body SSC
Post name BSF, CISF, CRPF, SSB, AR, NCB, etc
SSC GD Constable vacancy 39,481
Category Syllabus
SSC GD Salary 21,700 – 69,100 ₹
Official website ssc.gov.in

SSC GD Syllabus 2025 Latest News

SSC GD Syllabus: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा (SSC) BSF, CISF, ITBP, CRPF, NCB, SSF, असम राइफल्स परीक्षा 2025 के 39481 रिक्त पदों पर 5 सितम्बर 2024 को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है 

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस: महत्वपूर्ण तारीख

एसएससी जीडी नोटिफिकेशन जारी कि तारीख 24 नवंबर 2023
एसएससी जीडी ऑनलाइन आवेदन 24 नवंबर 2023
एसएससी जीडी फॉर्म लास्ट तारीख 31 नवंबर 2023
एसएससी जीड़ी फीस लास्ट तारीख 1 जनवरी 2024
एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म सुधार 4/6 जनवरी 2024
एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम डेट 20 फेब्रुअरी 7 मार्च 2024 (रि-एग्जाम 30 मार्च 2024)

SSC GD Constable Application fee

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा ऑनलाइन आवेदन एसएससी के अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर यूजर आईडी का पासवर्ड डालकर एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एसएससी जीडी कांस्टेबल एप्लीकेशन फॉर्म फीस जनरल/ओबीसी/ ईडब्लूएस उमीदवार के लिए 100/- रूपये रखी गई है एससी/ एसटी कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क नही रखा गया है। उम्मीदवार एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म फीस ऑनलाइन भर सकते हैं जैसे: डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि।

जनरल, ओबीसी, ईडब्लूएस 100/-
 एससी /एसटी 0/-
भुकतान ऑनलाइन

SSC GD Exam pattern 2025

एसएससी जीडी सिलेबस को कुल चार पार्ट मे बांटा गया है जिनका विस्तार निचे किया गया है ।

विषय क्वेश्चन अंक
सामान्य जागरूकता 20 40
बुद्धि एवं तर्क 20 40
गणित 20 40
हिंदी/इंग्लिश 20 40
टोटल 80 160
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ऑनलाइन CBT आधारित आयोजित करवाई जाती है ।
  •  एसएससी जीडी परीक्षा में टोटल 80 क्वेश्चन मुझे जाते हैं जो प्रत्येक क्वेश्चन दो अंक का होगा ।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा को हल करने के लिए आपको 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम 4 शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी।
  • एसएससी जनरल ड्यूटी परीक्षा मैं नेगेटिव मार्किंग 1/8 रखी गई है

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi & English PDF

जो उमीदवार एसएससी जीडी सिपाही भर्ती 2025 कि तैयारी कर रहे है उन उमीदवारो को एसएससी जीडी सिलेबस 2025 के बारे मे जरूर पता होना चाहिए ताकि आपको यह अनुमान हो सके कि एसएससी जीडी सिलेबस टॉपिक मे से कौनसा टॉपिक कवर किया और कौनसा नही। जीडी कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी को 4 पार्ट मे बांटा गया है जिसमे जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और इंग्लिश/हिंदी विष्य सिलेबस मे शामिल है। एसएससी जीडी टॉपिक वाइज सिलेबस 2025 निचे विस्तार से पढ़े। 

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम सामान्य बुद्धि और तर्क: सामान्य बुद्धि और तर्क: सादृश्य, समानता और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, संबंध अवधारणाएँ, अंकगणितीय तर्क और आकृति वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग आदि सब्जेक्ट शामिल हैं।

एसएससी जीडी जागरूकता सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता: परीक्षण में भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित।

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम प्रारंभिक गणित: संख्या प्रणाली, पूर्ण संख्याओं, दशमलव और भिन्नों की गणना और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत, अनुपात और समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, क्षेत्रमिति, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य आदि से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

एसएससी जीडी सिलेबस इन इंग्लिश: Passage Completion, Sentence Improvement, prepositions, Antonyms, Spotting errors, Homonyms, Spelling Test, Error Correction, Sentence arrangement, Transformation, Para Completion, synonyms, Word Formation, Active and Passive Voice, Direct and Indirect speech.

SSC GD Syllabus 2025 in Hindi

एसएससी जीडी पाठ्यक्रम हिंदी सब्जेक्ट: सन्धियाँ, कारक, विलोम, विलोम, रस, अलंकार, वाक्यांशों के लिए शब्द निर्माण, वर्तनी, वचन, पर्यायवाची, तत्सम एवं तदभव, वाक्य संशोधन – लिंग, लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे, त्रुटि से सम्बंधित अनेकार्थी शब्द। 

SSC GD Constable Syllabus 2025 PDF

एसएससी कांस्टेबल जीडी पाठ्यक्रम 2025 PDF File को हिंदी/इंग्लिश मे विषय के अनुसार यहाँ पर उपलब्ध है उमीदवार जो कांस्टेबल सिपाही भर्ती कि तैयारी कर रहे है उनको पाठ्यक्रम को विस्तार से जरूर पढ़ना चाहिए।

Syllabus SSC GD Syllabus 2025 PDF File
Year 2025
File Format PDF
PDF Size kb

एसएससी जीडी फिजिकल (PST)

केटेगरी हाईट चेस्ट
जनरल/ ओबीसी / एसी पुरुष 170cm

महिला 157 Cm

80Cm+
एसटी पुरुष 162cm

महिला 150cm

पुरुष 176Cm
पुरुष दौड़ महिला दौड़
5km 24 मिनट मे 1.6 km 8.5 मिनट मे
1.6km 7 मिनट मे 800M 5 मिनट मे

एसएससी जीडी: महत्वपूर्ण लिंक

ऑनलाइन आवेदन यहाँ क्लिक करे
एसएससी जीडी नोटिफिकेशन यहाँ क्लिक करे
एसएससी जीडी सिलेबस पीडीएफ यहाँ क्लिक करे
एसएससी ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in
एसएससी जीडी रिजल्ट 2024 यहाँ क्लिक करे 

SSC GD Syllabus by dinesh jangir sir.

Ans. एसएससी जीडी सिलेबस dinesh jangir sir कि ऑफिसियल वेबसाइट ssc.name पर विस्तार पूर्वक दिया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon