Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) 2024

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) 2024: बिहार सरकार द्वारा ग्रह विभाग मे सब इंस्पेक्टर (SI) के पदों पर नोटिफिकेशन 2024 अंतिम तिमाही मे जारी होने की संभावना है जो उमीदवार (bpssc) बिहार SI एग्जाम की तैयार कर रहे है वे उमीदवार बिहार SI Notification 2024 का इंतजार कर रहे है जो उमीदवार एस.आई कि तैयार कर रहे है उनको si से जुडी सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। Bihar SI Exam 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी निचे विस्तार से पढ़ सकते है।

Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)

BPSSC SI Notification 2024

जो उमीदवार बिहार सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 कि तैयार कर रहे है वे उमीदवार बिहार सब इंस्पेक्टर नोटिफिकेशन 2024 का इंतजार कर रहे है। Bihar SI Bharti 2024 कि bpssc द्वारा इसके बारे मे अभी तक कोई जानकारी साँझा नही कि गई। ऑनलाइन इंटेनेट मिली जानकारी के अनुसार SI bhari नोटिफिकेशन 2024 इसी साल जारी किया जा सकता है ।

BPSSC Overview @bpssc.bih.nic.in

Name Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) Examination 2024
Bihar Si Notification release date 2024
Total Vacancy 1500
Post name Sub inspector
Category Sarkari Exam
Education Qualification Graduation
Age limit
  • Mele 20 to 37 Year
  • Female 20 to 40 year
Application fees
  • General Category: 700/-
  • Sc, St and Female Candidate: 400/-
Location bihar
Official website bpssc.bih.nic.in

Bihar police Si Vacancy 2024

Bihar police si vacancy 2024: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर पदों बिहार अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा एस.आई के लगभग 1500 पदों नोटिफिकेशन जारी किया जायगा। जो उम्मीदवार बिहार एस.आई एग्जाम 2024 की तैयारी कर रहे है उन उम्मीदवारों को SI Exam 2024 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी रखनी चाहिए। आपको बता दे कि Bihar Si Bharti के गत वर्ष मे 1275 पद खाली रह गए थे। जिसका विवरण निचे दिया गया है।

Category Vacancy
Ews 111
Ur 441
Obc 107
EBC 238
BC Female 82
St 16
Sc 275
Transgender 5

BPSSC Exam pattern 2024

BPSSC Examination 2024: जो उमीदवार बिहार सब इंस्पेक्टर एग्जाम कि तैयारी कर रहे है उन उमीदवारो एसआई परीक्षा पैटर्न का पता होना बहुत जरुरी जिसमे एग्जाम कि तैयारी तथा एग्जाम के प्रति एक बेहतर रणनीति बनाई जा सके। बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर एग्जाम को दो पार्ट मे बांटा गया है। सबसे पहले आपका pre-exam होगा तथा उसके बाद आपका main Exam होगा। विस्तार से निचे जानकारी दी गई है।

BPSSC pre-exam Patten: 

  • पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा सब इंस्पेक्टर एग्जाम ऑफलाइन आयोजित करवाया जाता है।
  • एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
  • क्वेश्चन पेपर को सरल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • एग्जाम में टोटल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसके 200 अंक निर्धारित है प्रत्येक ट्यूशन के दो अंक दिए जाएंगे।
  • बीपीएसएससी एग्जाम में जीरो पॉइंट 0.2 कि नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

Mains Exam pattern:

  •  बीपीएसएससी आयोग द्वारा में एग्जाम ऑफलाइन पेन पेपर आधारित होता है।
  • एग्जाम के क्वेश्चन पेपर को सरल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • इसमें आपसे टोटल 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो 200 अंको के होंगे।
  • BPSSC Main एग्जाम में 0.2 के नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।

BPSSC Admit Card 2024

जिन उमीदवारो ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम 2024 मे भाग लिया है वे उमीदवार BPSSC SI Admit card 2024 का इंतजार कर रहे है वे अभ्यर्थी बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन आईडी / मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

BPSSC Result 2024

Bihar Police Subordinate Services Commission Result 2024: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। तथा बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर रिजल्ट 2024 बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग कि ऑफिसियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर ऑनलाइन जारी किया जायगा ।

BPSSC Important Links

Name BPSSC
Bihar police Update soon
Bihar Si Update Soon

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 कब आएगी?

Ans. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के लगभग 1500 पदों पर प्रथम तिमाही मे SI Notification 2024 जारी किया जा सकता है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon