SSC MTS Syllabus 2025 PDF for paper 1, Exam pattern, Exam date, News

SSC MTS Syllabus

SSC MTS Syllabus: एसएससी एमटीएस पेपर 1 & 2 पाठ्यक्रम 2025 मे कुल 4 विषय तर्क क्षमता, संख्यात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता शामिल है, यहाँ पर आप एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे मे निचे विस्तार से जानकारी दी गई है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती 2024 के 8326 पदों पर आधिकारित अधिसूचना जारी कर दी गई है उमीदवार 27 जून 2024 से एसएससी कि आधिकारित वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।

SSC MTS Syllabus 2025

अगर आप एसएससी एमटीएस भर्ती 2025 कि तैयारी कर रहे है आपको एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 2025 के बारे सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। जिससे आप परीक्षा के प्रति एक बहतरीन रणनीति बना सके। यहाँ पर आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस के बारे मे निचे विस्तार से जानकारी दी गई है।

SSC MTS (Multi-Tasking Staff) Syllabus 2025 Overview 

Post Name SSC MTS Syllabus
Exam Name SSC MTS Examination 2024-24
Conduct by  Staff Selection Commission (SSC)
Category Syllabus
Total Question 90
Total Marks 270
Selection processes
  • CBT Exam
  • PST / PET
Negative Marking
  • Session 1 ( No Negative marking)
  • Session 2 ( 1 marks Negative marking)
SSC MTS Syllabus official website www.ssc.name
Official website ssc.giv. in

SSC MTS paper 1 Exam pattern

एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2024 एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है। उमीदवार एसएससी एमटीएस परीक्षा पैटर्न तथा पाठ्यक्रम कि विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी नोटिफिकेशन मे देख सकते हो। इसके अलावा यहाँ आपको निचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध है।

विषय पर्सन अंक
1st पारी (समय: 45 मिनट)

संख्यात्मक और गणितीय क्षमता

20 60

तर्क करने की क्षमता और समस्या समाधान

20 60
कुल 40 120
2nd पारी (समय: 45 मिनट)

सामान्य जागरूकता

25 75

अंग्रेजी भाषा और समझ

25 75
कुल 50 150

SSC MTS Notification 2024

  • एसएससी एमटीएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन आयोजित करवाई जाती है ।
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाते हैं ।
  • एमटीएस परीक्षा में कुछ 2 पारी होती है फर्स्ट पारी में कुल 40 क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो 120 अंक के होते हैं तथा सेकंड बारे में कुल 50 क्वेश्चन होते हैं जो कुल 150 अंक के होते है।
  • एमटीएस परीक्षा की फर्स्ट शिफ्ट में किसी भी प्रकार कि नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है सेकंड सेशन में एक्शन गलत होने पर एक अंक काटा जाएगा ।
  • एसएससी एमटीएस परीक्षा फर्स्ट (45 मिनट) तथा सेकंड शिफ्ट (45 मिनट) को मिलाकर 90 मिनट का समय दिया जाता है ।

एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम 2025

एसएससी एमटीएस पाठ्यक्रम 2025, पेपर 1 तथा पेपर 2 को कुल 4 विषय समलित किए गए है। SSC MTS पाठ्यक्रम मे संख्यात्मक योग्यता, तर्क क्षमता और समस्या समाधान, अंग्रेजी भाषा और सामान्य जागरूकता आदि विषय शामिल है।

SSC MTS Syllabus Numerical and Mathematical Ability: इसमें पूर्णांक और पूर्ण संख्याएं, एलसीएम और एचसीएफ, दशमलव और अंश, संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन और बोडमास, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, कार्य और समय, प्रत्यक्ष और व्युत्क्रम अनुपात, औसत, साधारण ब्याज, लाभ और हानि, छूट, मूल ज्यामितीय आकृतियों का क्षेत्र और परिधि, दूरी और समय, रेखाएं और कोण, सरल ग्राफ और डेटा की व्याख्या, वर्ग और वर्गमूल आदि से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे।

SSC MTS Syllabus for Reasoning Ability and Problem Solving: इस भाग के प्रश्नों का उद्देश्य उम्मीदवारों की सामान्य सीखने की क्षमता को मापना है। प्रश्न मोटे तौर पर अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज, कोडिंग और डिकोडिंग, सादृश्य, निर्देशों का पालन, समानताएं और अंतर, जंबलिंग, समस्या समाधान और विश्लेषण, आरेखों पर आधारित गैर-मौखिक तर्क, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी आदि पर आधारित होंगे।

SSC MTS Syllabus for English Language and Comprehension: अभ्यर्थियों की अंग्रेजी भाषा की मूल बातें, उसकी शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, समानार्थी शब्द, विलोम शब्द और उसका सही उपयोग आदि की समझ का परीक्षण किया जा सकता है तथा समझ का परीक्षण करने के लिए एक सरल पैराग्राफ दिया जा सकता है और पैराग्राफ पर आधारित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

SSC MTS Syllabus for General Awareness: परीक्षा का व्यापक कवरेज सामाजिक अध्ययन (इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र), सामान्य विज्ञान और 10वीं कक्षा तक के पर्यावरण अध्ययन पर आधारित होगा।

Also read:

👉 SSC GD Syllabus

SSC MTS Syllabus 2025 important Links

SSC MTS Syllabus PDF 2024 in Hindi Click here
SSC MTS Vacancy 2025 Click here
SSC MTS Previous year question paper Click here
SSC MTS Online apply  2025 Click here
Home Click here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon