SSC JE Result 2024, Tier-1 Junior Engineer result PDF 

SSC JE Result 2024, Tier-1 Junior Engineer result PDF

SSC JE result 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जेई पेपर-1, 5,6 और 7 जून 2024 को ऑनलाइन CBT आधारित आयोजित करवाया जायगा। जिसमे हजारों उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होंगे।, पेपर -1 परीक्षा के लिए एसएससी जेई परिणाम 2024, परीक्षा के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर श्रेणी-वार एसएससी जेई कट ऑफ अंकों के साथ ऑनलाइन घोषित होगा। एसएससी जेई परिणाम पीडीएफ प्रारूप में सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल जूनियर इंजीनियर 968 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ जारी किया जायगा। एसएससी जेई टियर 1 परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अब अपना एसएससी जेई टियर 1 परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या सीधे एसएससी जेई परिणाम लिंक से देख सकते हैं, जिसका विवरण इस पोस्ट में नीचे किया गया है।

SSC Junior Engineer [JE]

SSC JE नोटिफिकेशन 24 मार्च 2024 को एसएससी के द्वारा सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पदों के लिए जारी SSC जूनियर इंजीनियर रिक्तियों को भरने के लिए जारी किया गया। कर्मचारी चयन आयोग ने 6,7 और 8 जून 2024 को पूरे देश में विभिन्न केंद्रों पर SSC जूनियर इंजीनियर्स (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा (पेपर-1) 2024 आयोजित करवाई है। अब, सभी उम्मीदवार जो SSC JE 2024 टियर-1 परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे SSC JE टियर-1 परीक्षा के लिए अपने परिणाम और कट-ऑफ का इंतजार कर रहे होंगे। SSC JE रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग टियर- I, में उनके प्रदर्शन के आधार पर टियर 2 एग्जाम भाग लेने का मौका मिलेगा।

SSC JE result 2024

जूनियर इंजीनियर टियर 1 परीक्षा के लिए एसएससी जेई परिणाम 2024 आधिकारिक तौर पर जुलाई के प्रथम सप्ताह मे उम्मीदवारों के रोल नंबर तथा कट-ऑफ साथ घोषित होगा।, जिन्होंने एसएससी जेई कट ऑफ 2024 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन उमीदवारो को एसएससी जेई टियर 2 एग्जाम मे भाग ले पायगे।

SSC JE Important date

SSC JE Notification released 24 March 2024
SSC JE Tier-1 Exam date 6th, 7th & 8th June 2024
SSC JE Tier-1 Cut off release date July 1st week 2024
SSC JE result 2024 Tier-1 July 1st week 2024
SSC JE Tier-2 Exam date update soon
SSC JE final result update soon

SSC JE result 2024 link

एसएससी जेई परिणाम पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जायगा जिसमें उम्मीदवारों के नाम/रोल नंबर शामिल हैं। एसएससी ने 6, 7 और 8 जून 2024 को आयोजित परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की योग्यता स्थिति के साथ एसएससी जेई टियर 1 परिणाम जल्द अपलोड किया जायगा है। सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के लिए एसएससी जेई 2024 परिणाम पीडीएफ प्रारूप मे नीचे साझा कि गई है।

How to check SSC JE result 2024?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in से SSC जूनियर इंजीनियर्स (JE) परिणाम 2024 की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए। या फिर एसएससी जेई लिंक पर क्लिक करे।
  • होम पेज पर आने के बाद परिणाम लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा उसमे जेई सेकंशन पर क्लिक करे और जिसके अंतर्गत “जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा, 2024 (पेपर- I): शॉर्टलिस्ट किये उमीदवारो कि पीडीएफ दिखाई देगी उस पर क्लिक करे।
  • अब अपने डिवाइस से पीडीएफ को ओपन करें तथा कंट्रोल+f दबाकर अपने रोल नम्बर डाले।
  • अंत में इंटर बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एसएससी जेई परिणाम 2024 डियर 1 ओपन हो जाएगा।

SSC JE Helpline: 180 030 930 63 (application form)

SSC JE result 2024 कैसे चैक करे

Ans. कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर जूनियर इंजीनियर (जेई) परिणाम 2024 चैक कर सकते है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon