SSC GD Application form 2025, Online Apply, Correction Link [Out soon]

SSC GD Application form 2025, correction Link [out soon]

SSC GD Application form Correction 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म सुधार 2025, आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के पश्चात विभाग द्वारा SSC GD आवेदन सुधार विंडो लिंक एक्टिव किया जायगा। जिसके बाद उमीदवार अपना एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन पत्र मे सुधार कर पाएगे। एसएससी जीडी एप्लीकेशन फॉर्म सुधार 2025 का लिंक निचे उपलब्ध करा दिया गया है।

SSC GD Form correction overview

Name SSC GD Examination 2025
Conducted by SSC ( Staff Selection Commission)
Bharti SSC GD Constable
Application form start 5th September 2024
Last date application form 14 October 2024
Exam date 1st January – February 2025
Category Sarkari Exam
Location India
SSC GD full information website SSC.Name
SSC official website  ssc.gov.in

Online Apply for SSC GD Constable Application Form 2024

SSC GD Application Form 2025: एसएससी जीड़ी कांस्टेबल भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 5 सितम्बर 2024 को आधिकारित रूप ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट कर दिया जायगा। उमीदवार एसएससी कांस्टेबल जीड़ी भर्ती के लिए OTR registration id और पासवर्ड का उपयोग करके आवेदन जमा कर सकते हो। आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणो का पालन करे।

  • उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड कि सहायता से लॉग इन करना होगा
  • इसके बाद आपको ‘नवीनतम अधिसूचनाएँ’ के अंतर्गत SSC GD कांस्टेबल ‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने SSC GD कांस्टेबल पंजीकरण मे OTR के दौरान भरी गई जानकारी स्वत: हि भरी हुई मिलेंगी। जिसे पुन: संपादित नहीं किया जा सकेगा
  • इसके उम्मीदवारों को अपने क्षेत्रीय परीक्षा केंद्रों का चयन करना होगा तथा कुल तीन परीक्षा केंद्र चुन सकते हैं।
  • इसके बाद उमीदवार को अपनी लाइव फोटो तथा हस्ताक्षर को अपलोड करे।
  • उम्मीदवारों को एसएससी जीडी आवेदन शुल्क ऑनलाइन या SBI चालान के माध्यम से भुगतान होगा।
  • अंत मे उम्मीदवारों को ‘मैं सहमत हूँ’ चेक बॉक्स पर क्लिक करके सिक्योरिटी कैप्चा कोड डालकर सबमिट करे ।
  • अंतिम रूप से SSC GD कांस्टेबल आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें ।

Ssc.gov.in SSC GD Correction form 2025 New Update

जिन उमीदवारो एसएससी जीडी भर्ती 2025 आवेदन किया है उन से किसी कारण से एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन फॉर्म मे कोई गलती हो गई है तो उमीदवार आवेदन फॉर्म मे सुधार कर पाएगे। आपको बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी 2025 आवेदन फॉर्म 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया जायगा तथा आवेदन कि अंतिम तारीख 27 सितम्बर 2024 है । एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 आवेदन प्रणाली पूरी होने के बाद एसएससी जीडी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी।

SSC GD Application form correction date

एसएससी सरकारी एग्जाम SSC GD 2025 आवेदन फॉर्म मे सुधार के लिए अभी विंडो ओपन नही है एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 आवेदन प्रणाली समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी।

Event dates

Start of SSC GD 2025 Application Form Correction

5th, 6th, 7th November 2024

Last date for Rajasthan SSC GD 2024 Application Form Correction

7th November 2024

How to Apply SSC GD Application form 2025?

अगर आप किसी कारणवंश एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म कोई गलती हो गई है जिसको आप सुधार करना चाहते है तो हम यहाँ पर बताएगे कि किस तरह SSC GD 2025 application form correction कर पाएगे। उमीदवार निचे दिए गए स्टेटस को फॉलो करके आवेदन फॉर्म मे सुधार कर पाएगे।

Step1. सबसे पहले एसएससी जीडी आवेदन फॉर्म मे सुधार करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग कि आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाए।

Step2. एसएससी पोर्टल पर आने के बाद एसएससी द्वारा संचालित अपने रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।

Step3. अब एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 भर्ती, re- apply लिंक पर क्लिक करे।

Step4. अब आपके सामने एसएससी जीडी 2025 करेक्शन विंडो ओपन हो जाएगा जिसमे आप अपने, पिता का नाम, माता का नाम, अपनी जन्म दिनांक, आदि सुधार कर सकेंगे।

Step5. अब अपने फॉर्म को सबमिट बटन पर क्लिक करे तथा सेव चेंज करे।

SSC GD 2025 Important Links

SSC GD Application form correction Link Click here
SSC GD admit card 2025 Links Click here
SSC GD Notification 2025 Click here
Home ssc.name

एसएससी जीडी 2025 का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए?

Ans. एसएससी जीडी आवेदक के पास आधार कार्ड, 10th क्लास कि मार्कशीट, पासपोर्ट साइज 2 फोटो, मोबाइल नंबर, e-mail id आदि दस्तावेज होना आवश्यक है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Account
Cart
Search
Scroll to Top
Telegram Icon